मुख्य सचिव से हाथापाई मामले में आप विधायक गिरफ्तार

Wednesday, Feb 21, 2018 - 12:27 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार एक बार फिर से विवादों में घिर गई है। दिल्ली के मुख्य सचिव प्रकाश ने आरोप लगाया कि सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई एक बैठक के दौरान आप विधायकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और बदतमीजी की।

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की एक शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज कर विधायक प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस विधायक प्रकाश जारवाल से पूछताछ कर रही है। मुख्य सचिव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई एक बैठक के दौरान आप के कुछ विधायकों ने उनसे हाथापाई की। उनका आरोप है कि सीएम केजरीवाल के सामने ही अजय दत्त और प्रकाश झारवाल ने उनके साथ बदतमीजी की।

Advertising