जब ट्रैफिक पुलिस के इस जवान ने रोका राष्ट्रपति का काफिला, जानिए क्यों

Tuesday, Jun 20, 2017 - 01:22 PM (IST)

नई दिल्ली: जहां एक तरफ पुलिसवाले नेताओं की चापलूसी करने में लगे दिखाई देते हैं वहीं कई पुलिसवाले ऐसे हैं जो आम जनता की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं बेंगलुरु के त्रिनिटी मंडल में तैनात पुलिस अधिकारी एमएल निजलिंगप्पा ने ऐसा काम किया जिसकी हर कोई तारऊफ कर रहा है। 

ट्रैफिक के बीच में फंसी थी एम्बुलेंस 
जानकारी मुताबिक त्रिनिटी क्षेत्र में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का एक कार्यक्रम था। सड़क मार्ग से राष्ट्रपति का काफिला आने के कारण ट्रैफिक को रोक दिया गया था। ट्रैफिक के बीच में एक एम्बुलेंस फंसी थी, जिसे आगे जाने का रास्ता नहीं मिल रहा था। तभी मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस अधिकारी एमएल निजलिंगप्पा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए राष्ट्रपति के काफिले को रोक कर एम्बुलेंस को पास कराया।  

निजलिंगप्पा के लिए इनाम की घोषणा
निजलिंगप्पा ने इस घटना के बाद लोगों का दिल जीत लिया है क्योंकि वीआईपी कल्चर के चलते अमूमन इस देश में इस तरह की अनोखी घटनाएं कम ही होती है। बेंगलुरू पुलिस ने दिल जीतने वाले इस काम के लिए यातायात पुलिस उप निरीक्षक एम.एल. निजलिंगप्पा के लिए इनाम की घोषणा की है।
 

Advertising