मिशन ऑक्सीजन: वायुसेना ने संभाला मोर्चा, पन्नागढ़-दिल्ली पहुंचाए कंटेनर्स

Friday, Apr 23, 2021 - 12:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संकट के बीच देश के कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है। कई बड़े अस्पताल मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं जिस कारण कोरोना मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देश पर आए इस संकट के बीच इसी बीच भारतीय वायुसेना ने मोर्चा संभाला है और ऑक्सीजन कंटेनर्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के काम में जुट गई है। एयरफोर्स के दो C17 विमानों ने दो बड़े ऑक्सीजन कंटेनर्स, IL 76 ने एक खाली कंटेनर को बंगाल के पन्नागढ़ पहुंचाया। अब इन तीनों कंटेनर्स को ऑक्सीजन से भरा जाएगा और फिर दिल्ली लाया जाएगा।

 

वायुसेना ऑक्सीजन सप्लाई को पूरा करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह का ऑपरेशन चलाएगी। इसी के साथ ही एयरफोर्स 23 मोबाइल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स को जर्मनी से एयरलिफ्ट करेगी, ताकि अस्पतालों के नजदीक इन्हें लगाया जा सके और ऑक्सीजन की सप्लाई को सुचारू रूप से चालू रखा जाए। बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ और DRDO प्रमुख समेत रक्षा सचिवों के साथ बात की थी और कहा था कि सेना कोरोना की इस संकट की घड़ी में आगे आए लोगों की मदद करे।

Seema Sharma

Advertising