'एकादशी' के कारण अमेरिका का 'मिशन मून' हो सका था सफल: संभाजी भिड़े

Tuesday, Sep 10, 2019 - 11:32 AM (IST)

पुणेः अपने अटपटे बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले हिंदूवादी नेता संभाजी भिडे ने सोमवार को कहा कि अमेरिका चंद्रमा पर अपना अंतरिक्षयान भेजने की 39वीं कोशिश में इसलिए सफल रहा था कि उसने इसे ‘एकादशी के दिन' भेजा था। भारत के चंद्रयान-2 अभियान के अंतिम क्षणों में उससे संपर्क टूटने की खबरों के मद्देनजर उनका यह बयान आया है। आरएसएस के पूर्व कार्यकर्त्ता भिड़े ने सोलापुर में एक कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका ने इससे पहले 38 बार चंद्रमा की सतह पर अपना अंतरिक्षयान भेजने की कोशिश की लेकिन वह हर बार नाकाम रहा।

 

उन्होंने दावा किया कि बार-बार की नाकामियों के बाद एक अमेरिकी वैज्ञानिक ने भारतीय काल गणना अपनाने का सुझाव दिया था। इसका अनुपालन करते हुए अमेरिका अपनी 39वीं कोशिश में सफल रहा। उल्लेखनीय है कि भिडे ने नासिक में कहा था कि उनके बाग का आम खाने पर कई दंपतियों को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।

Seema Sharma

Advertising