दिल्ली से लापता किशोरी कवारंटीन सेंटर में पहुंची, जिला पुलिस ने परिजनों को सौंपी

Saturday, Jul 11, 2020 - 01:55 PM (IST)

साम्बा : साम्बा जिला पुलिस ने एक लापता लडक़ी को बरामद किया और उसे अपने परिवार के साथ फिर से मिलवाया। इस नाबालिगा की गुमशुदगी की रिपोर्ट नई दिल्ली के जगतपुरी पुलिस थाने में दर्ज थी। बताया गया है कि यह लडक़ी गत दिवस विजयपुर के ठंडी खुई कवारंटीन सेंटर में पहुंची थी। कवारंटीन सेंटर में अकेली मौजूद इस लडक़ी को देख कर वहां मौजूद अधिकारियों ने इससे पूछताश की तो पता चला कि यह दिल्ली से आई है। चूंकि लडक़ी नाबालिग थी और आसानी से असामाजिक तत्वों का शिकार हो सकती थी, इसलिए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। एसएचओ विजयपुर सुधीर सढ़ोत्रा ने तुरंत किशोर लडक़ी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड साम्बा के समक्ष पेश किया, जिसने उसे बाल कल्याण समिति जक्ख, साम्बा को सौंप दिया।

 

साम्बा पुलिस और बाल कल्याण समिति साम्बा के निरंतर संयुक्त प्रयासों से, लापता लडक़ी के सही पते का पता लगाया गया और दिल्ली के संबंधित पुलिस स्टेशन से संपर्क किया गया, जहां लडक़ी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस पर, दिल्ली पुलिस ने उक्त लापता लडक़ी के माता-पिता के साथ एक टीम को तैनात किया। सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, उक्त लापता लडक़ी को चेयरपर्सन चाइल्ड वेलफेयर कमेटी साम्बा, पुलिस स्टेशन विजयपुर की पुलिस टीम और जगतपुरी, पुलिस थाना, नई दिल्ली की पुलिस टीम की मौजूदगी में लडक़ी को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। लापता लडक़ी के माता-पिता ने साम्बा पुलिस के साथ-साथ चाइल्ड वेलफेयर कमेटी साम्बा के सदस्यों का का आभार व्यक्त किया। 

Monika Jamwal

Advertising