एनआइए के समक्ष पेश होने दिल्ली रवाना नहीं हुए मीरवायज

Monday, Mar 11, 2019 - 04:09 PM (IST)

श्रीनगर : हुर्रियत कान्फ्रेंस(एम) प्रमुख मीरवायज उमर फारुक सोमवार को नई दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय में पेश नहीं हुए। उन्हें आतंकी टेरर फंडिंग सिलसिले में एनआईए ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उमर फारुक के सचिव सईद उर रहमान शमस ने बताया कि मीरवायज आज नई दिल्ली नहीं जाएंगे। वह एनआईए द्वारा भेजे गए सम्मन के आधार पर तैयार अपने लिखित बयान को एनआईए को भेजेंगे।


एनआईए ने गत शनिवार को मीरवाईज मौलवी उमर फारुक को भेजे अपने सम्मन में 11 मार्च सुबह 10: 30 बजे नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा। लेकिन गत इतवार को हुई हुरियत कांफ्रेंस के बैठक में तय किया गया कि मीरवायज उमर फारुक दिल्ली नहीं जाएंगे। बैठक में तय किया गया किया मीरवायज अपना एक लिखित बयान एनआईए को भेजेंगे। 


पुलिस ने कथित तौर पर उन्हें बीती रात से नजरबंद रखा है। हालांकि मीरवायज ने आज श्रीनगर में पत्रकार वार्ता भी बुलाई थी परंतु नजरबंद होने के कारण उन्होंने इस कार्यक्रम को भी रद कर दिया।
 

Monika Jamwal

Advertising