सर्वदलीय बैठक को मीरवायज ने बताया तमाशा , सिविल हत्याओं और आफस्पा पर सरकार को घेरा

Thursday, May 10, 2018 - 02:56 PM (IST)

श्रीनगर : हुरिर्यत कान्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवायज उमर फारूक ने सरकार की सर्वदलीय बैठक को तमाशा करार दिया है। उन्होंने कहा कि सात नौजवान मारे गए पर सुरक्षाबलों के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। सुरक्षाबल और पुलिस चीफ ने जवानों को पांच नौजवानों (आतंकियों) को मारने पर बधाई दी लेकिन सिविल हत्याओं पर कुछ नहीं कहा। मीरवायज ने सरकार से कहा कि या तो वो सिविल हत्याओं को बंद कर दे अन्यथा दोषियों को गिरफ्तार करे।


मीरवायज ने सरकार से कहा कि वो सैन्य बलों को मिले विशेषाधिकार अधिनियम को हटाने की तरफ  ध्यान दे। मीरवायज ने कहा कि सुरक्षाबल स्थानीय लोगों को मार देते हैं पर कोई जांच नहीं होती है और अगर होती भी है तो इंसाफ नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है और अगर इसे कम करना है तो काले कानूनों को हटाना पड़ेगा।
 

Monika Jamwal

Advertising