पाक की एसैंबली में भारत विरोधी टिप्पणी से मचा बवाल, सदस्यों ने किया वॉकआउट

Wednesday, Mar 20, 2019 - 01:56 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की एसैंबली में एक विधायक द्वारा भारत व हिंदू विरोधी टिप्पणी किए जाने पर बवाल खड़ा हो गया। इस टिप्पणी के विरोध में अल्पसंख्यक समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्यों ने एसैंबली से वॉकआउट कर दिया।



जानकारी के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय एसैंबली के सदस्य शेर आजम वजीर ने पाकिस्तान में हिंदुओं और भारत के खिलाफ टिप्पणियां कीं, जिन पर विधानसभा के एक अन्य सदस्य रवि कुमार ने आपत्ति जताई।कुमार ने कहा कि भारत पाकिस्तान का शत्रु है, लेकिन वह पाकिस्तान के हिंदू समुदाय को लेकर शत्रुतापूर्ण रुख नहीं रखता। वजीर ने बाद में अपने बयान पर माफी मांगी और स्पष्ट किया कि उनका अर्थ था कि भारत पाकिस्तान में हिंदू समुदाय का नहीं बल्कि पाकिस्तान का शत्रु है।




सदन के अध्यक्ष मुश्ताक गनी ने वजीर के बयान को सदन की कार्यवाही से हटा दिया। खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय एसैंबली में अल्पसंख्यक समुदाय के 3 सदस्य हैं। उल्लेखनीय है कि पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। 14 फरवरी को हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

Tanuja

Advertising