दिल्ली की हवा में हल्का सुधार, पर लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं

Wednesday, Nov 07, 2018 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर की हवा दो दिन से गंभीर श्रेणी में थी, लेकिन इसमें आज हल्का-सा सुधार हुआ है। दिल्ली में आज सुुबह हवा की गुणवत्ता पीएम 2.5 और पीएम 10 क्रमश: 228 और 232 की खराब श्रेणी में रहा। पिछले दो दिनों मे हवा की गुणवत्ता 300 और 500 तक पहुंच गई थी। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दिवाली की शाम तक एयर क्वालिटी के बेहतर रहने की संभावना है।

अगर ज्यादा आतिशबाजी नहीं हुई तो हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है, वर्ना 10 नवंबर तक इसके और खराब होने की आशंका है। उल्लेखनीय है कि हवा में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि सुबह ही लोगों के लिए सांस लेना मुहाल हो गया है। मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 338 रहा, जबकि सोमवार को यह बेहद गंभीर था।

Seema Sharma

Advertising