गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में बड़ी गलती, भारत-पाक की जगह दिखाया स्‍पेन-मोरक्‍को बॉर्डर

Thursday, Jun 15, 2017 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से आंतकी घुसपैठ को रोकने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर फ्लडलाइट्स लगाई जा रही है। गृह मंत्रालय की ओर से इन फ्लडलाइट्स के बारे में एक वार्षिक रिपोर्ट में जानकारी दी गई। लेकिन बॉर्डर पर फ्लडलाइट्स की जानकारी देने के लिए जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया वह स्पेन और मोरक्को बॉर्डर की है। इस मामले के सामने आने के बाद गृह सचिव ने अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है और कहा कि अगर मंत्रालय की ओर से यह गलती हुई है तो हम उसके लिए माफी मांगेंगे।


सूत्रों के मुताबिक, कथित तौर पर गृह सचिव ने इस मामले पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) से भी सफाई मांगी और पूछा है कि उन्हें यह तस्वीर कहां मिली। कहा जा रहा है कि यह फोटो 2006 में स्पैनिश फोटोग्राफर जेवियर मोरयानो द्वारा ली गई थी, जाेकि  अफ्रीका के नॉर्थ कोस्ट पर मोरक्को और स्पेन बॉर्डर पर फ्लडलाइट्स और फेंसिंग को दिखाते हुए खींची गई थी। सरकार की ओर से कहा गया है कि भारतीय क्षेत्र में आतंकियों और अप्रवासियों की घुसपैठ को रोकने के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती हुई भारत की 647 किलोमीटर की सीमा पर फ्लडलाइट्स लगाई गई है। यह काम व्यापक रूप से एक साल में पूरा हुआ था।

 

 

 

Advertising