स्वास्थ्य मंत्रालय बोला- दुनिया में कोविड-19 की स्थिति चिंताजनक, हम ढिलाई नहीं बरत सकते

Tuesday, Jan 12, 2021 - 05:15 PM (IST)

नेशनल डेस्कः स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दुनिया में कोविड-19 की स्थिति चिंताजनक है, भारत में संक्रमण के रोजाना के मामले घट रहे हैं लेकिन हम ढिलाई नहीं बरत सकते। कोविड-19 के करीब 43.96 प्रतिशत मरीज स्वास्थ्य केंद्रों में हैं, 56.04 प्रतिशत घर पर पृथक-वास में हैं। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड टीके की 1.1 करोड़ खुराक खरीदी गयी है और प्रत्येक खुराक पर 200 रुपये की लागत आयी है, इसमें टैक्स शामिल नहीं है।

मंत्रालय ने कहा कि भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख खुराक खरीदी जा रही है। सरकार की ओर से कहा गया है कि कोवैक्सीन की 38.5 लाख खुराक में से प्रत्येक पर 295 रुपये (कर को छोड़कर) की लागत आएगी। भारत बायोटेक 16.5 लाख खुराक निशुल्क मुहैया करा रही है, जिससे इसकी लागत प्रत्येक खुराक पर 206 रुपये आएगी।

मंत्रालय ने कहा कि खुराक देने के 14 दिन बाद असर दिखेगा। लोगों से कोविड-19 के संबंध में उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया जाता है। राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय टीका भंडारण केंद्र तक मंगलवार को शाम चार बजे तक कोविशील्ड की 54 लाख से ज्यादा खुराक पहुंचायी गई।

Yaspal

Advertising