स्वास्थ्य मंत्रालय बोला- कोरोना से डरना नहीं, लड़ना है...82% मरीजों ने दी वायरस को मात

Monday, Apr 26, 2021 - 04:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के बढ़त मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र, केरल में ज्यादा संक्रमण है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की कि अगर कोरोना के लक्षण नजर आएं तो टेस्ट जरूर करवाएं और अपने परिवार से दूरी बना लें ताकि अन्य सदस्य संक्रमित न हों। साथ मंत्रालय ने बताया कि 82% मरीजों कोरोना से ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 14.19 करोड़ लोगों को वैक्सीन भी लग चुकी है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का 100 फीसदी पालन करें, मास्कर लगाएं। वहीं कोरोना के मामूली लक्षण दिखने पर होम आइसोलेशन में जाएं। रेमडेसिविर को लेकर डर का माहौल नहीं बनाएं। हमें कोरोना की चेन को तोड़ना है और इसके लिए नियमों का पालन करें। 

Seema Sharma

Advertising