कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट- 24 घंटे में 13 मौतें और 693 नए मामले आए सामने

Monday, Apr 06, 2020 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना की महामारी के बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 109 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 693 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है, पुरुषों में जहां 76 प्रतिशत तो वहीं महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। इन 4067 मामलों में 1445 मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि कोरोना से मौतों की संख्या 109 है। कल कोरोना से 30 लोग मारे गए। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 63 प्रतिशत मौतें हुई हैं, 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 30 प्रतिशत और 7 प्रतिशत 40 वर्ष से कम आयु में  7 प्रतिशत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को दूर रखने के लिए घर में बने कपड़े के मास्‍क का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया देश में खाने की कमी नहीं है, जरूरतमंद लोगों को समय पर खाना पहुंचाने का काम किया जा रहा है। 

वहीं गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव, पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि हमने 25,000 तबलीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके संपर्कों को क्वारंटाइन कर दिया है, हरियाणा के 5 गाँव जहाँ वे गए थे उन्हें भी सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि Lockdown के दौरान अब तक पूरे भारत में 16.94 लाख मीट्रिक टन अनाज पहुंचाया गया है। 13 राज्यों में 1.3 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 8 राज्यों में 1.32 लाख मीट्रिक टन चावल बांटा गया है। 

vasudha

Advertising