रक्षा मंत्रालय खरीदेगा 6 डोर्नियर एयरक्राफ्ट, HAL के साथ साइन किया MoU
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 08:17 PM (IST)

नई दिल्लीः रक्षा मंत्रालय ने वायुसेना के लिए 667 करोड़ रुपये की लागत से छह डोर्नियर विमान खरीदने की खातिर शुक्रवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से करार किया। एचएएल को ठेका देने की घोषणा करते हुए रक्षा मंत्रालय ने बताया कि छह नए विमानों से वायुसेना की दूर दराज के इलाकों में अभियान चलाने की क्षमता बढ़ेगी। डोर्नियर-228 विमान बहु उद्देशीय और हल्के मालवाहक विमान हैं।
बयान के मुताबिक, ‘‘रक्षा मंत्रालय ने 10 मार्च को भारतीय वायुसेना के लिए 667 करोड़ रुपये की लागत से छह डोर्नियर-228 विमानों की खरीद की खातिर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ करार किया।'' बयान के मुताबिक, इन विमानों का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना द्वारा परिवहन और संचार उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। साथ ही इनका इस्तेमाल वायुसेना के मालवाहक विमानों के पायलटों को प्रशिक्षित करने में हो रहा है।''