ऑफ द रिकॉर्ड: शाह ने केंद्री मंत्रियों के साथ की मुलाकात, फेरबदल से मंत्रियों में भय

Thursday, Aug 24, 2017 - 08:00 AM (IST)

नई दिल्लीः जब से यह बात सामने आई है कि अमित शाह ने कुछ केन्द्रीय मंत्रियों के साथ निजी तौर पर मुलाकात कर उनके कामकाज की समीक्षा की है तब से केन्द्र में डर की स्थिति बनी हुई है क्योंकि इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्यक्ष रूप से किसी से नहीं मिल रहे और उन्होंने मिलने-जुलने का काम पार्टी अध्यक्ष व अपने चहेते अमित शाह को सौंप दिया है। प्रधानमंत्री ने उस समय ये स्पष्ट संकेत दे दिए थे कि वह कुछ मंत्रियों की कारगुजारियों से खुश नहीं जब उन्होंने ग्रुपों में सांसदों के साथ मुलाकात की थी।

अब स्थिति ऐसी है कि वह इस आधार पर कुछ मंत्रियों की छुट्टी करने जा रहे हैं क्योंकि जद (यू) और अन्नाद्रमुक जैसे नए सहयोगियों को मंत्रिमंडल में शामिल करना होगा तथा सभी 7 मंत्री पद उनको दिए जाएंगे। ऐसी संभावना है कि शिवसेना अपना रवैया बदलेगी और एक अन्य मंत्री पद स्वीकार कर लेगी। तेदेपा भी एक अन्य मंत्री पद की मांग कर रही है। चंद्रबाबू नायडू राज्य में भाजपा द्वारा किए गए व्यवहार से खुश नहीं मगर वह प्रधानमंत्री को नाराज नहीं करना चाहते। केन्द्रीय मंत्री परिषद के सदस्यों की संख्या 80 से अधिक नहीं हो सकती। मौजूदा समय में प्रधानमंत्री सहित 73 मंत्री हैं।

Advertising