सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत के दिग्गज नेताअाें के बयान

Thursday, Sep 29, 2016 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्लीः पाकिस्तान में 3 किलाेमीटर घुसकर भारतीय सेना द्धारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक में करीब 38 अातंकवादी मारे जाने की खबर है। जैसे ही देश ने यह खबर सुनी ट्विटर, फेसबुक 'भारत माता की जय' के नारों से गूंज उठा। सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि कई दिग्गज नेताअाें ने भी भारतीय सेना के इस कदम की जमकर सराहना की और कहा कि वह सेना के साथ है। 

जानें राजनीति से जुड़े लाेगाें ने क्या कहा- 

सफल अाप्रेशन के लिए सेना काे बधाई, देश की सुरक्षा के लिए सरकार के साथ, उम्मीद है कि पाकिस्तान अातंकियाें पर लगाम लगाएगाः सोनिया गांधी

सर्जिकल स्ट्राइक के लिए PM और भारतीय सेना को बधाई, मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित महसूस कर रहा: अमित शाह

- भारत माता की जय। पूरा देश भारतीय सेना के साथ हैः अरविंद केजरीवाल

- सफल ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना को बधाई: पार्रिकर

- अब पाक की ब्लैकमेलिंग से नहीं डरेगा भारत: राम माधव

- अगर सेना ने कोई निर्णय लिया है तो पूरा भारत उसके साथ है: राज बब्बर

- हम भारतीय सेना की तरफ से दिए गए कड़े संदेश के साथः एके एंटनी

- उम्मीद है कि पाकिस्तान अब कुछ सीखेगाः गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर

- पाकिस्तान आतंकी देश की तरह बर्ताव कर रहा है। पीओके में घुसकर सर्जिकल ऑप्रेशन भारत की तरफ से उठाया गया बड़ा कदम हैः जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह

- सर्जिकल स्ट्राइक आतंकियों के लिए एक सबक: शाहनवाज हुसैन

- पाकिस्तान अपनी जमीन पर पनप रहे आतंक पर कई बार कहने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहा था जिसके बाद यह सर्जिकल स्ट्राइक की गईः रविशंकर प्रसाद

- सरकार ने हमें जानकारी दी, हमने सफल अभियान के लिए सेना को बधाई दीः गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस

- ये इस बात का सबूत है कि भारतीय सेना अपनी धरती पर किसी भी तरह की घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं करेगी। उरी हमले के बाद लोगों में गुस्सा था। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया था कि राष्ट्र ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगाः वेंकैया नायडू 

- सर्जिकल स्ट्राइक के पूरे तथ्य सामने आने चाहिएः दिग्विजय सिंह

- इस निर्णायक कार्रवाई से प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता का पता चलता है कि वह भारत की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकते हैंः रमन सिंह



Advertising