महाराष्ट्रः होम मिनिस्टर के पिता को आया गुस्सा, स्कूल कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़

Monday, Jul 03, 2017 - 03:12 PM (IST)

मुंबई: सोशल मीडिया पर आज वायरल हुए एक वीडियो में महाराष्ट्र सरकार में होम मिनिस्टर रंजीत पाटिल के पिता वी एन पाटिल स्कूल के एक कर्मचारी को कथित तौर पर अपशब्द कहते और चांटा मारते हुए दिख रहे हैं। वी.एन. पाटिल खुद भी विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं। इस घटना को लेकर उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह घटना कथित तौर पर अकोला जिले में मूर्तिजापुर तहसील के एक स्कूल में घटित हुई।

सूत्रों के मुताबिक, वीएन पाटिल की संस्था एक स्कूल चलाती है और वह यह देखने के लिए तहसील के एक अन्य स्कूल के दौरे पर थे कि इस स्कूल में बड़ी संख्या में बच्चे क्यों दाखिला ले रहे हैं जबकि उनके स्कूल में बच्चे दाखिला नहीं ले रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि स्कूल के एक कर्मचारी ने उनके दौरे के दौरान वीडियो बनाना शुरू किया तो वह गुस्सा हो गए। रंजीत पाटिल ने कहा कि उनके पिता ने किसी को भी अपशब्द कहने या थप्पड़ मारने से इनकार किया है।

 

Advertising