बजट पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, कहा- बजट का आकार बढ़ना सरकार की उपलब्धि

Tuesday, Feb 27, 2018 - 06:11 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानमंडल में मंगलवार को 2018-19 का बजट पेश किया गया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का कहना है कि यह बजट बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में बजट का आकार बढ़ा है और बजट का आकार बढ़ना सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। 

मंगल पांडेय का कहना है कि बिहार सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए शिक्षा क्षेत्र के बजट को बढ़ाकर 32 हजार करोड़ कर दिया गया। इसके अतिरिक्त सड़क निर्माण पर 17 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने बजट सत्र में विपक्ष द्वारा लगातार हंगामे करने को निंदनीय बताया है। 

केंद्रीय मंत्री ने की सराहना 
केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट काफी सराहनीय है। इसमें शिक्षा, रोजगार सृजन एवं कृषकों के विकास को बल मिलेगा। 

Advertising