दिल्ली में हवा की गुणवत्ता एक साल में मामूली रूप से सुधार : सरकार

Monday, Feb 11, 2019 - 07:06 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में वर्ष 2018 में 2017 की तुलना में मामूली सुधार हुआ है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डा. हर्षवर्धन ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि 2018 में दिल्ली की वायु गुणवत्ता में 2017 की तुलना में मामूली सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में वायु गुणवत्ता सूचकांक के आधार पर ‘अच्छी’ से ‘मध्यम’ श्रेणी की हवा वाले दिनों की संख्या 159 हो गई है। यह संख्या 2017 में 152 और 2016 में 108 थी।

उन्होंने बताया कि ‘खराब’ से ‘अत्यधिक खराब’ श्रेणी के दिनों की संख्या 2018 में घटकर 206 हो गई है। जबकि 2017 में यह संख्या 213 और 2016 में 246 थी। इसी तरह वायु प्रदूषण के कारक तत्वों पीएम 2.5 और पीएम 10 का वार्षिक औसत मान 2018 में घटकर 243 और 115 हो गया है। इसका स्तर 2017 में 266 और 124 तथा 291 एवं 135 था।

डा.हर्षवर्धन ने दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्रोत और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन आदि के प्रभाव से जुड़े आईआईटी कानपुर की अध्ययन रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली के वायु प्रदूषण में सर्वाधिक हिस्सेदारी वाहन,बायोमास जलाया जाना, कोयला और फ्लाई ऐश तथा ठोस अपशिष्ट का जलाए जाने की है।

shukdev

Advertising