कचरा बीनने वाली को कूड़े से मिले लाखों के गहने, दिखाई ईमानदारी

Sunday, Nov 05, 2017 - 11:35 AM (IST)

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में कचरा बीनने वाली महिला और उसकी लड़की को कचरे के ढेर से प्लास्टिक की थैली में लगभग 5 लाख रुपए के आभूषण मिले, जिसे दोनों ने पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस ने स्वर्ण आभूषण उसके मालिक को वापिस लौटा दिए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आभूषण नासिक जिला के पाथर्डी फाटा इलाके में रहने वाली महिला सरिता दलवी के थे, जिसके पति ने उन्हें गलती से कचरे के डिब्बे में फैंक दिया था। दलवी ने महिला की ईमानदारी के लिए उसे 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया।

Advertising