लाखों भारतीय छात्रों को छोड़ना पड़ सकता है अमेरिका, स्टूडेंट वीजा वापस लेने की घोषणा

Tuesday, Jul 07, 2020 - 09:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संकट के बीच अमेरिका ने अपने नियमों में एक और बदलाव किया है, जिससे लाखों भारतीय छात्रों को झटका लग सकता है। अमेरिका ने ऑनलाइन क्लास वाले विदेशी छात्रों का स्टूडेंट वीजा वापस लेने की घोषणा कर दी है, यानी की वहां पढ़ रहे लाखों छात्रों को अपने देश लौटना पड़ सकता है।

अमेरिका का मानना है कि जिन अंतरराष्ट्रीय छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं तो ऐसे में उनके पास यहां रुके रहने की कोई ठोस वजह नहीं है। अमेरिकी प्रशासन ने सभी यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेजों को जल्द से जल्द सभी कोर्सेज ऑनलाइन शुरू करने का निर्देश दे दिया है, इस फैसले का असर लाखों भारतीय छात्रों पर भी पड़ेगा।

इमीग्रेशन ऐंड कस्टम्स एनफोर्समेंट ने कहा कि विदेशी छात्र स्टूडेंट वीजा लेकर अमेरिका आकर पढ़ाई करते हैं, जिनकी स्टडी ऑनलाइन मॉडल्स पर आधारित है उन्हे अब प्रवेश नहीं मिलेगा। अमेरिका में 11 लाख से अधिक विदेशी छात्र हैं जो स्टूडेंट वीजा पर आए हुए हैं। अमेरिका ने एक रिस्क ऑपरेशन के तहत इन सभी छात्रों को उनके देश वापस भेजने की तैयारी कर ली है। 


 

vasudha

Advertising