ट्विटर पर आते ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बने लाखों फॉलोअर्स

Tuesday, Jul 25, 2017 - 01:09 PM (IST)

नई दिल्ली: रामनाथ कोविंद देश 14वें राष्ट्रपति बन चुके हैं। इसके साथ ही कोविंद के ट्विटर पर आते ही उनके फॉलोअर्स की संख्या 3.25 मिलियन पहुंच गई। उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट जुलाई 2017 में ही बनाया है और अभी तक उन्होंने एक भी ट्वीट नहीं किया है। इसके बावजूद भी उनके फॉलोअर्स लाखों हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्विटर अकाउंट @RBhavan14 के आईडी से बना है। आर भवन का मतलब राष्ट्रपति भवन समझा जा सकता है और 14 का मतलब भारत के 14वें राष्ट्रपति से है।


कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। विनम्रता के साथ अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा करुंगा। कोविंद ने आज भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जेएस खेहर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 

Advertising