फर्जी वैबसाइट मामला : मिल्खा सिंह 25 को पेश होंगे कोर्ट में

Thursday, Nov 10, 2016 - 11:06 AM (IST)

चंडीगढ़(बृजेन्द्र) : फर्जी वैबसाइट मामले में फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह 25 नवम्बर को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश होंगे। वह यहां उनकी फर्जी वैबसाइट मामले में समझौते की कार्रवाई करेंगे। बुधवार को केस की सुनवाई के दौरान तीनों आरोपियों ने ‘अनकंडीशनल अपोलॉजी’ मांगी। कोर्ट ने पूछा कि क्या आपके खिलाफ कोई अन्य आपराधिक केस दर्ज तो नहीं है तो तीनों ने हलफनामा दायर कर कोर्ट को बताया कि उनके खिलाफ कोई अन्य केस नहीं है। इससे पहले आरोपी पक्ष द्वारा शिकायतकर्ता मिल्खा सिंह के साथ हुए समझौते की जानकारी देते हुए कंपाऊंडिंग ऑफ ऑफैंस की अर्जी दायर की थी। 

 

केस की अगली सुनवाई 25 नवम्बर को है। सैक्टर-3 थाना पुलिस द्वारा 23 अप्रैल, 2014 को नैट गेन्स इंडिया इंटरनैट प्रा.लि. नामक कंपनी से जुड़े आतिर खान, संजीव व सईद अजफर खान के खिलाफ आई.टी. एक्ट व सबूत मिटाने की आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया था। इनके खिलाफ 18 नवम्बर 2014 को चालान पेश किया गया था। 

Advertising