हाजिन में लश्कर के दो आतंकियों ने आकर लोगों को दी सफाई, कहा हमने सिविल नागरिकों को नहीं मारा

Friday, Jun 01, 2018 - 03:49 PM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर में बांडीपुरा जिला के हाजिन क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा नागरिकों की हत्याओं की एक श्रृंखला के बाद गत रात खोसा मोहल्ला इलाके में लश्कर-ए-तोयबा के दो आतंकी आए और नागरिक हत्याओं में हाथ से इंकार किया।  स्थानीय लोगों के अनुसार आतंकियों में से एक सलीम अहमद पर्रे स्थानीय आतंकी था जो अक्तूबर 2017 में लश्कर में शामिल हो गया था। सलीम ने लोगों से कहा कि आतंकियों ने हिलाल अहमद पर्रे और मोहम्मद याकूब वगेय की हत्या नहीं की थी।


बता दें कि गत 16 मई को चार नकाबपोश बंदूकधारी हिलाल के घर में घुस आए और उसका अपहरण कर लिया। अगली सुबह उसके शव को उसके घर के पास बगीचे से बरामद किया गया। आठ दिनों बाद (24 मई) को बंदूकधारी मोहम्मद याकूब वगेय के घर में घुस आए और चाकू से उसका गला काटकर हत्या कर दी।  वहीं, गत देर रात आतंकी तीन घंटों से ज्यादा समय तक मुख्य बाजार इलाके में रहे। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ कुछ अन्य इलाकों में गश्त किया।  आतंकी सलीम ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और इन अज्ञात बंदूकधारियों को पकडऩे की कोशिश करने की अपील की। वह आतंकी नही हैं। उनको हमें सौंप दो। यह हत्याएं सरकारी एजेंसियों की करतूत हैं। बताया जा रहा है कि मौके से फरार होने से पहले सलीम हवा में कुछ गोलियां भी चलाई। 
 

Monika Jamwal

Advertising