आतंकियों की कायराना हरकत: पुलवामा में सेना के जवान की अपहरण के बाद हत्या

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2017 - 02:30 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले से आज सुबह एक जवान का शव बरामद किया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुलवामा जिले के सजून गांव के रहने वाले जवान इरफान अहमद खान को कल अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया था। उनके शव को आज बरामद किया गया है और इरफान के हत्यारों को पकडऩे के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। मौजूदा समय में जवान इरफान गुरेज सेक्टर में तैनात था। इस घटना के बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है।

सीएम मुफ्ती ने की हत्या की निंदा 
इस बीच जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस हत्याकांड की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'इरफान अहमद की हत्या की कड़ी निंदा करती हूं। शोपियां के रहने वाले टेरिटोरियल आर्मी के जवान इरफान एक बहादुर सिपाही थे। इस तरह के घृणित कार्य घाटी में शांति की बहाली और जनजीवन को सामान्य बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को कमजोर नहीं कर पाएंगे।'

जवान को अगवा कर हत्या करने का है दूसरा मामला 
आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर में सेना के जवान को अगवा कर उसकी हत्या करने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले भी शोपियां में सेना के ऑफिसर का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। यहां बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए सेना और सुरक्षाबलों ने मिलकर ऑपरेशन ऑल आउट चलाया हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News