पुलिस हिरासत से आतंकी फरार, दो पुलिसकर्मी सस्पैंड

Wednesday, Jun 13, 2018 - 11:40 AM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर में बारामुला जिला के सोपोर कस्बे में  पुलिस हिरासत से एक आतंकी फरार होने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। आतंकी गत ढेढ़ साल पहले गिरफ्तार किया गया था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब पुलिस अब्दुल मजीद मीर (24) को अदालत में सुनवाई के बाद पुलिस स्टेशन बोमाइ वापस ले जा रही थी। पुलिस ने फरार आतंकी को पकडऩे के लिए अभियान शुरु कर दिया। 


मीर निवासी तुज्जर सोपोर को गत 25 नवंबर 2016 को गिरफतार किया गया था। उस दिन आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के तीन घंटों के बाद लश्कर आतंकी मीर को गिरफ्तार किया गया।  पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले को लेकर जांच शुरु कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में आतंकी फरार हुआ उसकी जांच की जा रही है। साथ ही आतंकी के साथ दो पुलिसकर्मियों को तत्काल रुप से सस्पैंड कर दिया गया। मामले को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं। 
 

Monika Jamwal

Advertising