युवाओं को बहका कर हमले करवा सकते हैं आतंकी

Friday, Oct 06, 2017 - 02:32 PM (IST)

श्रीनगर:  पुलिस को सूचना मिली है कि आतंकवादी स्थानीय युवाओं को बरगलाकर कश्मीर में माहौल खराब करवा सकते हैं। पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है। जानकारी है कि आतंकवादियों के पास ग्रेनेड की नई खेप पहुंची है और वे इसका पूरा फायदा उठाते हुए स्थानीय युवाओं के माध्यम से हमले करवा सकते हैं। हांलाकि इस बात का दावा किया जा रहा है कि पुलिस युवाओं को आतंकवादी खेमों में शमिल होने से रोकने के लिए पूरे प्रयास कर रही है।


इस बात का खुलासा है स्वयं पुलिस महानिदेशक ने किया है। डीजीपी पुलिस एस पी वैद ने बताया है कि इंटेलिजेंस से इनपुट मिले हैं कि आतंकवादियों के पास ग्रेनेड की नई सप्लाई आई है और वे इसका प्रयोग करते हुए सुरक्षाबलों पर युवाओं के माध्यम से हमले करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि त्राल में जो ग्रेनेड हमला हुआ है वो एक नये युवा संगठन ने अंजाम दिया। युवाओं को कहा जा रहा है कि वे पहले हमले करें और उसके बाद उन्हें आतंकी रैंकों में शामिल किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि अब जो हमले हो रहे हैं उनका जिम्मा आतंकी संगठन नहीं ले रहे हैं क्योंकि यह हमले युवाओं से करवाए जा रहे हैं।

 

Advertising