पाकिस्तान की नई साजिश, सीमा से सटी सडक़ों की जरिये घुसपैंठ करवाने की फिराक में

Thursday, Jul 18, 2019 - 02:47 PM (IST)

जम्मू : पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैंठ किसी न किसी तरीके से करवाने की कोशिशें करता रहता है। नापाक पड़ोसी अब अंतराष्ट्रीय सीमा से सटी सडक़ों को इसके लिए प्रयोग कर सकता है। खूफिया एजेंसियों के पास जानकारी ह कि बालाकोट एयर स्ट्राइक से बौखलाया नापाक पड़ोसी अब राज्य में हमले करने के लिए आईबी के साथ लगती सडक़ों के माध्यम से उग्रवादियों की घुसपैंठ करवाएगा। बीएसएफ और सेक्योरिटी फोर्स को अल्र्ट पर रखा गया है।

 


सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि अंतराष्ट्रीय सीमा से लगते ऐसे कौन-कौन से लांचिंग पैड्स हैं जिनके जरिये आतंकियों की घुसपैंठ हो सकती है। इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है कि इन लांचिंग पैड्स पर कितने आतंकी जमा हैं। आतंकी इससे पहले भी सीमा से सटी सडक़ों से घुसपैंठ कर हमले करते रहे हैं। दीनानगर आतंकी हमले के दौरान कुछ डिवाइस बरामद हुये थे जिनके जीपीएस डाटा से अहम जानकारी मिली थी। पठानकोट एयरबेस पर हुये हमले के चश्मदीदों से पूछताछ के बाद जो जानकारी मिली थी उससे साफ हुआ था कि आतंकवादी अंतराष्ट्रीय बार्डर के माध्यम से घुसपैंठ करते हैं। 
 

Monika Jamwal

Advertising