कश्मीर में आतंकी हमलों में तेजी, एक सप्ताह में दो अधिकारियों सहित 10 जवान शहीद

Wednesday, Jun 19, 2019 - 03:28 PM (IST)

श्रीनगर (मजीद): कश्मीर घाटी में एक बार फिर 15 लोग मारे गए हैं, जिनमें से ज्यादातर सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं, एक बार फिर से आतंकवादी हमलों में तेजी देखी जा रही है और दूसरी ओर सुरक्षा बलों ने उन पर सरगर्मी बढ़ा दी है। मारे गए लोगों में दो अधिकारी और आठ अन्य सुरक्षाकर्मी, चार आतंकवादी और एक नागरिक शामिल हैं। इस बीच, पुलवामा शहर के एक पुलिस स्टेशन की ओर मंगलवार शाम आतंकवादियों ने एक हथगोला फेंकने से 7 व्यक्तियों को घायल कर दिया। 
  
सोमवार को पुलवामा जिले के अरहल क्षेत्र में आतंकवादियों ने सेना को निशाना बनाया और  आधा दर्जन सेना के जवान घायल हो गए, हवलदार अमरजीत कुमार और नायक अजीत कुमार साहू की मंगलवार को यहां मौत हो गई। पिछले एक सप्ताह में कश्मीर घाटी में अतंकी हमलों में काफी तेजी देखी गई है। अभी तक की बात करें तो सुरक्षाबलों को इससे काफी नुकसान हुआ है। दो अधिकारियों सहित 15 जवान शहीद हो चुके हैं। वहीं एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा भी शुरू हो रही है। सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त किये गये हैं पर आतंकी गतिविधियों में तेजी से संशय अभी भी बना हुआ है।
 

Monika Jamwal

Advertising