कश्मीर के हंदवाडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढ़ेर

Wednesday, Aug 22, 2018 - 11:29 AM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर में कुपवाडा जिला के हंदवाडा क्षेत्र में मंगलवार शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया। जानकारी के अनुसार हंदवाडा के यारू गांव में आतंकियों ने सेना के 30 आर.आर. के गश्ती दल पर हमला कर दिया। सेना ने जवाई कार्रवाई की जिसके परिणामस्वरुप दोनो पक्षों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ हुई। बताया गया कि इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं जो मुठभेड़ के बाद फरार हो गए। 


हालांकि, बाद में सेना, एस.ओ.जी. और सी.आर.पी.एफ. के अतिरिक्त जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश शुरु कर दी। इस बीच जैसे ही सुरक्षाबलों ने स्नाइफर कुत्तों की मदद से तलाशी को तेज कर दिया, इलाके में छिपे आतंकियों ने घेराबंदी को तोडऩे के लिए गोलीबारी शुरु कर दी लेकिन सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ शुरु हो गई। मुठभेड़ में अभी तक एक आतंकी मारा गया जिसकी पहचान नही हो पाई हैं। वहीं, सुरक्षाबलों ने अभियान को जारी रखा हैं। 

Monika Jamwal

Advertising