शोपियां में बगीचे में रह रहे थे आतंकी, सेना ने नष्ट किया ठिकाना

Monday, Mar 25, 2019 - 06:20 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिला में सोमवार को सेना और अन्य सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया। शोपियां जिला के श्रीमाल इलाके में स्थित एक बगीचे में आतंकियों के होने की जानकारी मिलने के बाद सेना, सी.आर.पी.एफ . और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एस.ओ.जी.) ने एक घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) चलाया।  सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शोपियां के श्रीमाल गांव में आतंकियों के छिपे होने इंटेलीजेंस सेना को मिली थी। इसके बाद 44 राष्ट्रीय राइफल्स की ओर से यहां पर कासो चलाया गया। 


शोपियां के एसएसपी संदीप चौधरी ने बताया श्रीमाल के एक बगीचे में आतंकियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद सेना और पुलिस ने कॉसो चलाया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान बगीचे में आतंकियों और उनके साथियों के ठिकाने का पता लगा और इसे नष्ट किया गया।

 

Monika Jamwal

Advertising