J&K: पुलवामा एनकाउंटर में 1 आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Thursday, Oct 18, 2018 - 10:32 AM (IST)

श्रीनगर:  दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आज तड़के हुुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ढेर कर दिया। खबर के मुताबिक, पुलवामा में सेना को आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद 50 राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने बुधवार देेर रात अवंतीपोरा के बोंगाम काकपोरा में एक सुरक्षा नाका लगाया। इसी बीच, दूूसरी तरफ से कुछ आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया।

इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया, लेकिन कुुछ आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। सुरक्षाबलों का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकी की पहचान शौकत अहमद भट्ट के तौर पर की गई है, जो पदगामपोरा का रहने वाला था और 2 अक्टूबर को आतंकी गुट में शामिल हुआ था।

घाटी में किसी तरह की अफवाह को रोकने के लिए प्रशासन ने अवंतीपोरा और आसपास के क्षेत्रों में मोबाइल-इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है। पुलवामा में स्थानीय लोगों के प्रदर्शनों को रोकेने केे लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

Seema Sharma

Advertising