J&K: सेना के काफिले पर आतंकियों का हमला, 2 जवान शहीद, 4 घायल

Saturday, Jun 03, 2017 - 03:44 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर हाईवे पर सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है।  बताया जा रहा है कि इस हमले में सेना का दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि चार जवान घायल हो गए हैं। आज ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार के तीन साल के कामकाज का लेखाजोखा पेश किया था। 

एक सेना के अधिकारी ने बताया कि एके-47 राइफलों से लैस आतंकियों ने सुबह सवा 11 बजे के करीब श्रीनगर से तकरीबन 70 किलोमीटर दूर काजीगुंड में सेना के काफिले पर हमला किया। हमले में सेना के 6 जवान घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 2 जवान शहीद हो गए।
इस बीच कुलगाम में आतंकियों की मौजूदगी की खबर के बाद सेना द्वारा सर्च आपरेशन चलाया। सेना को कुलगाम में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाग सेना द्वारा अर्धसैनिक बल और जे.एंड.के पुलिस के जवानों के साथ गहन तलाशी अभियान चलाया गया।


जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था काफिला 
सेना के एक अधिकारी ने बताया है कि सेना का ये काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था, तभी जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर काजीगुंड के पास आतंकियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार इलाके को घेर लिया गया है और आतंकियों को ढूंढ निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।  घायल जवानों को सेना के अस्पताल ले जाया गया है। आतंकी हमले के बाद मौके से भागने में कामयाब रहे। 

पहले भी हुआ था हमला
गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर हमला कर दिया था। पुलवामा के त्राल के साईमूह गांव में आतंकी आतंकियों ने घात लगाकर सेना के काफिले पर हमला किया था। आतंकियों ने हमला उस वक्त किया जब सेना की एक टुकड़ी पेट्रोलिंग के लिए निकली थी।

Advertising