जम्मू में आतंकी हमला, सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहें वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालु

Saturday, May 26, 2018 - 09:05 AM (IST)

 जम्मू: मन्दिरों के शहर जम्मू में आतंकी हमले के बाद पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने जगह-जगह नाके लगा दिये हैं। हर आने- जाने वाली गाड़ी की सघन तलाशी ली जा रही है। वहीं श्री माता वैष्णो देवी में यात्रियों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आधार शिविर कटरा से लेकर भवन जाने वाले तीनों मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के रघुनाथ मन्दिर में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और सीआरपीएफ को अलर्ट पर रखा गया है।


गौरतलब है कि हीरानगर के बोबियां में पिछले दिनों करीब तीन से पांच आतंकियों को सीमा पर संदिग्ध हलचल करते देखा गया था। बीएसएफ ने भी सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुष्टि की थी कि तीन से चार लोगों को आईबी पर संदिग्ध हलचल करते देखा गया। उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि आतंकी आने वाले दिनों में जम्मू में कोई वारदात कर सकते हैं।

Monika Jamwal

Advertising