मंत्री नईम अख्तर के काफिले पर ग्रेनेड दागने वाला जैश आतंकी गिरफ्तार : पुलिस

Friday, Oct 13, 2017 - 05:26 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उन्होने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी को गिरफ्तार कर लिया जिसने पिछले महीने त्राल कस्बे में पी.डब्लु.डी. मंत्री नईम अख्तर के काफिले पर ग्रेनेड हमले को अंजाम दिया था। एक बयान में पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि त्राल के नरिस्तान गांव में सेना के 42 आर.आर., पुलिस के एस.ओ.जी. और सी.आर.पी.एफ. की 180वीं बटालियन ने संयुक्त अभियान के दौरान जैश के आतंकी गुलजार अहमद डार को गिरफ्तार कर लिया। आतंकी के कब्जे से एक चीनी पिस्तौल, मैगजीन और लाइव राउंड बरामद किए गए।


प्रवक्ता ने कहा कि त्राल के बस स्टैंड इलाके में नईम अख्तर के काफिले पर ग्रेनेड दागने के बाद 21 सितंबर को गुलजार जैश में शामिल हो गया था। इस हमले में तीन नागरिकों की मौत जबकि 30 अन्य घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि लगातार पूछताछ के दौरान गुलजार ने स्वीकार किया कि उसने जैश कमांडर मुफ्ती विकास के निर्देशों पर ग्रेनेड हमला किया था। ग्रेनेड दागने के बाद वह भूमितगत हो गया और जैश में शामिल हो गया। उन्होंने कहा कि गुलजार पहले भी जैश के साथ सक्रिय था और 5 दिसंबर 2014 को त्राल बस स्टैंड में ग्रेनेड हमला किया था। उस हमले में पांच नागरिकों की मौत हो गई थी।

 

Advertising