महाराष्ट्र: उद्धव के सहयोगी मिलिंद नार्वेकर ने विधान भवन में कर दी बड़ी गलती, आदित्य ठाकरे को देनी पड़ी सफाई

Monday, Feb 27, 2023 - 08:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना(यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे के एक करीबी सहयोगी मिलिंद नार्वेकर सोमवार को यहां ‘गलती से' विधानभवन के केंद्रीय कक्ष में प्रवेश कर गये, जो सिर्फ महाराष्ट्र के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के लिए है। नार्वेकर को बजट सत्र के पहले दिन राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण को देखने के लिए दर्शक दीर्घा में जाना था।

संवाददाताओं से जानें क्या बोले नार्वेकर?
लेकिन वह अन्य विधायकों के साथ केंद्रीय कक्ष में प्रवेश कर गये, तभी शिवसेना(यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने उनसे कहा कि सिर्फ विधायक और विधान परिषद सदस्य ही उस कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं। नार्वेकर ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि दर्शक दीर्घा ढूंढते समय वह गलती से केंद्रीय कक्ष में प्रवेश कर गये। हालांकि, यह आश्चर्य की बात है कि एक भी सुरक्षा गार्ड ने सेंट्रल हॉल में नार्वेकर के प्रवेश करने के दौरान उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।

शिंदे गुट ने कसा तंज
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खेमे के विधायक संजय शिरसाट ने इस घटनाक्रम पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘नार्वेकर जानते हैं कि वह अब (पूर्व मुख्यमंत्री) उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी नहीं हैं। वह विधायक बनने के लिए अधीर हैं। लेकिन विधानसभा या विधानपरिषद के लिए रास्ता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्फत जाता है।''

आदित्य ठाकरे ने दी सफाई 
वहीं, आदित्य ठाकरे ने इसके जवाब में कहा, ‘‘यदि वह (नार्वेकर) विधानसभा का सदस्य बनना चाहते हैं तो मुझे इस बारे में उनके साथ विचार-विमर्श करना होगा। हालांकि, आज जो कुछ भी हुआ, वह गैर इरादतन था।''

rajesh kumar

Advertising