राफेल के मिलते ही भारतीय वायुसेना के बेड़े से हटेंगे मिग-21 विमान

Tuesday, Mar 05, 2019 - 11:36 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने 60 साल से भी पुराने मिग-21 विमान से पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मारकर हर किसी को हैरान कर दिया था। वहीं खबर है कि भारतीय वायुसेना अपने पुराने मिग विमानों को अगले तीन सालों में हटाने पर विचार कर रही है। हिन्दुस्तान टाइमस की रिपोर्ट के मुताबिक अत्‍याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल अगले तीन साल में मिग-21 विमान की जगह लेंगे। इसी साल के अंत तक भारत को राफेल मिलने शुरू हो जाएंगे और इसके बाद धीरे-धीरे मिग-21 विमानों को हटाने की कवायद भी शुरू होगी।

रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक साल 2022 तक सभी मिग-21 विमानों को हटाने का काम किया जाएगा। इसके बाद मिग-27 और मिग-29 विमानों को हटाया जाएगा। वायुसेना साल 2030 तक मिग सीरीज के सभी विमानों को हटा देगी। भारत को सितंबर, 2019 में पहला राफेल मिलने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी भारत के पास करीब 40 से 45 मिग-21 विमान हैं। इनमें से ज्यादातर विमानों का इस्तेमाल ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता है। भारतीय वायुसेना को 1964 में पहला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान मिग-21 मिला था।

Seema Sharma

Advertising