राजस्थान: बाड़मेर में MIG 21 विमान क्रैश

Wednesday, Mar 15, 2017 - 04:17 PM (IST)

बाड़मेरः राजस्थान के बाडमेर में आज वायुसेना का मिग 21 क्रेश हो गया जिसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नही है। जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि बाडमेर शहर के समीप शिवकर के पास हुई इस दुर्घटना से कुछ ढाणियों में आग लग गई है, जिस पर काबू पाने के लिए एयर फोर्स, क्रेयन इंडिया और जिला प्रशासन की दमकलें मौके के लिए रवाना कर दी गई है।  आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में मिग का पायलट सुरक्षित है। आग से कितना नुकसान हुआ इसकी तत्काल जानकारी नही मिल सकी है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है। 

इससे पहले भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक चेतक हेलिकॉप्टर आज उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के निकट बामरौली में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार यह हेलिकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और इलाहाबाद में बामरौली के निकट इसमे तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने इसे उतारने की कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली और हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि दोनों पायलट इससे सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Advertising