OMG: अब घर को सेनेटाइज करेगा "माइक्रोवेव", रखेगा कोरोना फ्री

Tuesday, Jun 02, 2020 - 12:39 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO ) ने दावा किया है कि अब घर-दफ्तर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए माइक्रोवेव काम आएगा। डीआर के अनुसार उसके द्वारा तैयार की गई किफायती और सुरक्षित माइक्रोवेव सेनेटाइजर मशीन 'अतुल्य' जल्द बाजार में आने वाली है। यह सामान पर चिपके किसी वायरस या हवा में मौजूद कोरोना को पल भर में निष्क्रिय कर देगा। अभी ऑफिस या घर को संक्रमणमुक्त करने के लिए रासायनिक छिड़काव करने की तकनीक इस्तेमाल होती है। उपकरण, केमिकल या सेनेटाइजर की लागत देखें तो यह काफी महंगी पड़ती है।

वहीं 'अतुल्य' किफायती है। डीआईएटी (डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी) पुणे ने इसे तैयार किया है। डीआईएटी के इलेक्ट्रानिक एवं कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के हेड प्रोफेसर केपी रे ने बताया, इसके निर्माण की तकनीक हस्तांतरित हो चुकी है। उम्मीद है कि 15 दिन में यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें सिर्फ बिजली खर्च होगी। जिस सामान को संक्रमण रहित करना हो, उसे इसके सामने लाना होगा। डीआरडीओ के मुताबिक घर-ऑफिस को सेनेटाइज करने के लिए यह बेहतरीन और किफायती उपकरण साबित होगा। हल्का होने के कारण इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। इसे बड़े आकार में भी बनाया जा सकता है।

Tanuja

Advertising