अगस्ता वेस्टलैंड: मिशेल ने CBI की स्पेशल कोर्ट में इंटरनेशनल काल्स करने की मांगी अनुमति

Thursday, Jan 10, 2019 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने सीबीआई कोर्ट में आवेदन दिया है कि उन्हें अपने परिवार,दोस्तों और वकीलों से बात करने के लिए इंटरनेशनल कॉल्स करने की अनुमति दी जाए। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में जेल अधीक्षक से 14 जनवरी तक रिपोर्ट देने को कहा है। मिशेल को 26 फरवरी तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि पटियाला हाउस कोर्ट ने क्रिश्चियन मिशेल को 26 फरवरी तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सुनवाई के दौरान अदालत में प्रवर्तन निदेशालय ने बताया था कि इटली की अदालत में पेश किए गए सभी दस्तावेज झूठे थे, हमारे पास इसके सबूत हैं। बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में बिचौलिए मिशेल को प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाया गया है। 

shukdev

Advertising