मिशेल ने दायर की जमानत अर्जी,12 फरवरी को होगी सुनवाई

Friday, Feb 08, 2019 - 09:22 PM (IST)

नई दिल्लीः अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामले के कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में शुक्रवार को जमानत याचिका दायर की जिस पर अदालत 12 फरवरी को सुनवाई करेगी।

विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार की अदालत में मिशेल के वकील ने जमानत याचिका दायर की। वकील ने जमानत याचिका में कहा कि उसका मुवक्किल चार दिसंबर 2018 से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में है और भारतीय दंड संहिता की धारा 167(2) के प्रावधानों के तहत 60 दिन की तय समयसीमा के अंदर ईडी या सीबीआई ने आरोप-पत्र दाखिल नहीं किय हैं इसलिए मिशेल को जमानत पर रिहा किया जाना चाहिए।

मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पण कराकर भारत लाने जाने के बाद पहली बार पांच दिसंबर को अदालत में पेश किया गया था और वह 26 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि मिशेल ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिये की भूमिका निभायी थी।

Yaspal

Advertising