डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हुआ MG Hector का 100-ईयर लिमिटेड एडिशन

punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 10:03 AM (IST)

ऑटो डेस्क. MG मोटर्स ने अपने 100 साल पूरे होने के खास मौके पर कॉमेट, एस्टर, हेक्टर और ZS EV के 100-ईयर लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया था। इनमें से अब MG हेक्टर का स्पेशल लिमिटेड एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं। 

PunjabKesari


डिजाइन

MG हेक्टर के 100-ईयर लिमिटेड एडिशन में एवरग्रीन पेंट स्कीम दी गई है। इसमें ब्लैक-आउट छत, ब्लैक-आउट अलॉय व्हील, डिकल्स और ग्राफिक्स और '100-ईयर एडिशन' बैजिंग के साथ ड्यूल-टोन फिनिश मिलता है। केबिन के अंदर ब्लैक थीम मिलती है, जिसमें फ्रंट सीट हेडरेस्ट पर '100-ईयर एडिशन' की कढ़ाई की गई है। इसके अलावा इन्फोटेनमेंट स्क्रीन को कस्टमाइजेबल विजेट्स के साथ एवरग्रीन थीम में पेश किया गया है।

PunjabKesari


पावरट्रेन

इस गाड़ी के स्पेशल एडिशन में मौजूदा मॉडल के समान एक 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (143hp/250Nm) मिलता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर, डीजल इंजन (170hp/350Nm) दिया गया है, जो केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 21.2 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News