नए फीचर्स और वेरिएंट के साथ अपडेट हुई AI टूल वाली MG Astor, 10 लाख से भी कम है शुरुआती कीमत

Friday, Jan 12, 2024 - 06:19 PM (IST)

ऑटो डेस्क: एमजी मोटर ने भारत में 2024 एस्टर को लॉन्च कर दिया है। इसे 9.98 लाख रुपए के शुरूआती प्राइज़ पर लाया गया है। 2024 एस्टोर 5 वेरिएंट- स्प्रिंट, शाइन, सेलेक्ट, शार्प प्रो और सेवी प्रो में उपलब्ध होगी। नए वेरिएंट के अलावा, एमजी मोटर ने एस्टोर को कई नए फीचर्स के साथ पेश किया है। इसके अलावा इसके मकैनिकल पार्ट में कोई बदलाव नही किए हैं।  

फीचर एडिशन

वार्षिक अपडेट के हिस्से के रूप में, 2024 एस्टर में फ्रंट सीट वेंटिलेशन, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम सहित कई नई सुविधाएं दी हैं। यह 80 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाओं के साथ अपडेटेड आई-स्मार्ट 2.0 से भी लैस है। अन्य सुविधाओं के संदर्भ में  एमजी JIO वॉयस रिकग्निशन सिस्टम, मौसम, क्रिकेट अपडेट, कैलकुलेटर, वॉयस कमांड मिलती है।

इसी के साथ एस्टोर भारत में आवाज पहचान के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल पाने वाला पहला वाहन था और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) की पेशकश करने वाला सेगमेंट का पहला वाहन था।

पावरट्रेन

एस्टोर के मकैनिकल हिस्से में कोई बदलाव नही किए हैं। इसमें पहले की तरह ही 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट और 1.35-लीटर टर्बो पेट्रोल मिलता है। 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। पहले इंजन से 109 बीएचपी और 144 एनएम का पीक टॉर्क और दूसरे इंजन से 138 बीएचपी और 240 एनएम पीक टॉर्क मिलता है।

 

Radhika

Advertising