मेट्रो किराए की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली वालों को अब एक और झटका

Tuesday, Jul 24, 2018 - 11:14 AM (IST)

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): मेट्रो किराए के डबल होने से अभी दिल्लीवाले उबर भी नहीं पाए हैं कि ऑटो और टैक्सी के किराये में वृद्धि की तैयारी कर ली गई है। मीटर डाउन होने पर अब 2 किलोमीटर की बजाय एक किलोमीटर के लिए 25 रुपए देने होंगे। इसके बाद प्रति किलोमीटर 8 रुपए की बजाय 10 रुपए खर्च करने होंगे। 



आम आदमी पार्टी ऑटो संगठन के उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय समेत करीब 500 ऑटो चालकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर ऑटो-टैक्सी के किराये में फौरी वृद्धि की मांग की। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित ऑटो किराये में वृद्धि को लागू करने के निर्देश परिवहन विभाग को दे दिए हैं। विभाग द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद ही किराये में वृद्धि लागू होगी। 

Anil dev

Advertising