नोएडा-ग्रेटर नोएडा मार्ग पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी मेट्रो रेल

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 11:31 PM (IST)

नोएडाः नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) 12 सितंबर से नोएडा ग्रेटर नोएडा रूट पर पूर्व की भांति सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक मेट्रो रेल चलाएगी। फिलहाल सात सितंबर से चालू हुई एक्वा लाइन की मेट्रो दिन में दो पाली में चल रही है।

नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड की प्रबंध निदेशक रितु महेश्वरी ने बताया है कि सात सितंबर से एक्वा लाइन को दो पाली में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह सात से पूर्वाह्न 11 बजे तक तथा शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक मेट्रो रेल का संचालन हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय में एक्वा लाइन पर प्रतिदिन एक हजार के करीब सवारियों की संख्या हो गई है।

उन्होंने बताया कि 12 सितंबर से एक्वा लाइन को पूर्व की तरह सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ‘पीक आवर' में 7:30 मिनट की फ्रीक्वेंसी होगी, जबकि ‘नॉर्मल आवर' में 10 मिनट की फ्रीक्वेंसी होगी। उन्होंने बताया कि रविवार को मेट्रो सुबह आठ बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगी। रविवार तथा शनिवार को मेट्रो की फ्रीक्वेंसी 15 मिनट होगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक्वा लाइन का संचालन किया जा रहा है। बिना मास्क के सवारियों को मेट्रो रेल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News