जम्मूवासियों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगी मेट्रो रेल सेवा

Thursday, Aug 31, 2017 - 04:38 PM (IST)

जम्मू: मन्दिरों के शहर जम्मू में जल्द ही मेट्रो रेल सेवा शुरू होने जा रही है। इस संदर्भ में डिजिटल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। जम्मू में मेट्रो ट्रेन तीन रूटों पर चलाई जाएगी। इसका काम भी इकोनामिक रिकंस्ट्रक्शन एजेंसी को सितम्बर में सौंपा जाएगा। यह काम वर्ष 2018 में शुरू होने की संभावना है। इसके पहले चरण में शहर के 36 किलोमीटर इलाके में मेट्रो चलाने का सुझाव दिया गया है।


तीन रूटों पर डीपीआर तैयार किया गया है। इसमें बस स्टैंड से बनतालाब तक सात, नागबनी से बस स्टैंड तक चार और बाड़ी ब्राहम्णा से बसस्टैंड तक सात स्टे्रान होंगे और यह सभी बस स्टैंड में आकर मिलेंगे।


डीएमआरसी से ली जाएगी मद्द
इस संदर्भ में डिवकाम द्वारा रिपोर्ट को स्वीकृति हेतु भारत सरकार को भेजा चुका है। काम शुरू करने के लिए दिल्ली की डीएमआरसी कंपनी से भी मद्द ली जाएगी। इसके लिए अरबो का बजट खर्च होगा। इस मामले में जेडीए ने भी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है और अब निर्माण एजेंसी भी डीपीआर का इंतजार कर रही है। बताया जा रहा है कि डीपीआर मिलने पर इरा और जेडीए विभाग मेट्रो के कार्य हेतु लोन के लिए आवेदन करेंगे। दिसंबर तक इस पर काम शुरू हो जाएगा।


 ये है रूट
पहला रूट- बनतालाब, जानीपुर, रिहाड़ी, कच्ची छावनी, परेड, शालामार से बस स्टैंड
दूसरा रूट- नागबनी, कनाल वाया ज्यूल चौक से बस स्टैंड
तीसरा रूट-बाड़ी ब्राहम्णा, कुंजवानी, शास्त्री नगर, त्रिकुटा नगर, गांधी नगर, प्रदर्शनी मैदान से बस स्टंैड।

 

Advertising