कल से दिल्ली में पूरी क्षमता के साथ चलेंगी मेट्रो और बसें, दिल्लीवासियों ने बताया अच्छा कदम

Sunday, Jul 25, 2021 - 06:49 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में सोमवार से 100 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो और बसों के संचालन की डीडीएम ने अनुमति दे दी है। इसके साथ ही डीटीसी बसें और मेट्रो कल से अपनी पूरी क्षमता से चल पाएगी। हालांकि यात्री खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकेंगे। डीडीएम के इस आदेश का दिल्लीवासियों ने स्वागत किया है।

दिल्ली वासियों ने कहा कि मेट्रो और बसों का पूरी क्षमता के संचालन करना बड़ी राहत है। डीटीसी बस कंडक्टर ने बताया, "लोगों को अभी तक काफी दिक्कत हो रही थी, लेकिन अब लोगों को राहत मिलेगी। हम सिर्फ उन्हीं लोगों को अनुमति देंगे जो फेस मास्क लगाकर आएंगे।"

एक युवती ने बताया, "बहुत सारे लोगों को खड़े होकर जाना पड़ता था। वैसे भी मेट्रो को 50 प्रतिशत खोलने से कोई फायदा नहीं है। अब मेट्रो को 100 प्रतिशत खोल दिया गया है तो यह अच्छा कदम है।" बता दें कि राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है।

Yaspal

Advertising