सांबा खुलासा: 80 मीटर सुरंग के जरिए भारत में घुसे थे आतंकवादी

Thursday, Dec 01, 2016 - 02:18 AM (IST)

नई दिल्ली: बीएसएफ प्रमुख ने बुधवार को कहा कि जम्मू के सांबा में मारे गए तीन आतंकवादी खेतों में बनी 80 मीटर लंबी सुरंग से होकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की होगी। सीमा सुरक्षा बल के 51 वें स्थापना दिवस पर यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए बल के प्रमुख केके शर्मा ने कहा कि आतंकी ठिकानों पर सेना के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद अद्र्धसैनिक बल के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिश की संभावना के बारे में पुख्ता सूचना थी। इसलिए यह भारी मात्रा में हथियारों से लैस आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें काबू करने में सक्षम रहा।
 

2 गुना 2 मीटर आकार की मिली छोटी सुरंग
उन्होंने बताया कि चमलीयाल सीमा चौकी पर ऑपरेशन के पूरा होने के बाद हमने बाड़ की जांच की और कोई उल्लंघन नहीं हुआ। फिर आज सुबह, हमने 2 गुना 2 मीटर आकार की एक छोटी सुरंग का पता लगाया, हमने बाड़ पर गहराई में नाका रखा है और इसलिए हम तीन आतंकवादियों का पता लगा सके और काबू कर सके। सुरंग एक खेत में पाई गई जहां खेती की जाती है और मिट्टी मुलायम है।


सीमा से 80 मीटर दूरी पर है बाड़
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 75 से 80 मीटर दूर है और बाड़ से करीब 35 से 40 मीटर की दूरी पर है। डीजी ने कहा कि सीमा की प्रहरी करने वाला बल अपने समकक्ष पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष यह विषय उठाएगा लेकिन उन्होंने कहा कि शत्रुता बढऩे के चलते कुछ समय से दूसरे पक्ष से संपर्क नहीं हो पा रहा है।


सर्जिकल स्ट्राइक के बाद मारे 15 पाकिस्तानी रेंजर्स
शर्मा ने कहा कि सेना के एक शिविर पर मंगलवार को हुआ नगरोटा हमला अलग है और यह जांच का विषय है कि इसका सांबा आतंकी घटना से कोई संबंध है या नहीं। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से नियंत्रण रेखा पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद दोनों देशों के बीच शत्रुता बढऩे के चलते बीएसएफ ने 15 पाकिस्तानी रेंजरों और 10 आतंकवादियों को मार गिराया जबकि उसे अपने पांच जवानों की जान गंवानी पड़ी।

Advertising