अब चलती-फिरती 'तीसरी आंख' रखेगी आप पर नजर

Sunday, Aug 13, 2017 - 07:11 PM (IST)

नई दिल्लीः अब चलती-फिरती तीसरी आंख दिल्ली की जनता की सुरक्षा करेगी। चौंकिए मत हम बात कर रहे हैं बॉडी कैमरी की। इसे दिल्ली पुलिस के जवान बॉडी पर लगाकर और ज्यादा मुस्तैदी से राजधानी के लोगों की सुरक्षा कर सकेंगे।

स्वतंत्रता दिवस नजदीक है और आतंकी हमले के अलर्ट को देखते हुए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट मोड में नजर आ रही है। एहतियातन दिल्ली पुलिस के बेड़े में इस साल 14 नए 'पराक्रम वाहनों' को शामिल किया गया है। इन सभी वाहनों में मौजूद कमांडो दिल्ली की जनता की सुरक्षा के लिए 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे। 

यह बॉडी कैमरा पहनकर पुलिसकर्मी ऐसी जगहों पर पैदल पेट्रोलिंग कर सकते हैं, जहां गाड़ियां नहीं जा सकतीं है, वहां पुलिसकर्मियों की बॉडी पर लगा ये कैमरा संदिग्ध चीजों पर करीब से नजर बनाए रखेगा। यह बॉडी कैमरा अब पूरी तरह से इस्तेमाल में आ चुका है। 

वहीं, मोस्ट वांटेड आतंकियों की जानकारी जनता तक पहुंचाने और उन्हें सतर्क रखने के मकसद से दिल्ली पुलिस आतंकियों के पोस्टर भी सभी मुख्य जगहों पर चस्पा करवा रही है।


 

Advertising