गोलियों के बीच दक्षिण सूडान में भारत बनाएगा ''मानसिक आरोग्य अस्पताल''

Thursday, Jul 12, 2018 - 07:28 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत ने संघर्ष प्रभावित दक्षिण सूडान में एक मित्रता कार्यक्रम के तहत 124 बिस्तरों वाला मानसिक आरोग्य अस्पताल बनाने का फैसला किया है। देश का सर्वोच्च अवसंरचना निर्माण प्राधिकरण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी)120 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस अस्पताल का निर्माण करेगा।

एक अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य दो सालों में पूरा होने की संभावना है। विदेश मंत्रालय , सीपीडब्ल्यूडी और अन्य संबंधित विभागों की एक टीम परियोजना स्थल का निरीक्षण करने के लिए अगले महीने सूडान जाएगी।

अधिकारी के मुताबिक अस्पताल के निर्माण के लिए सामग्री भारत से भेजे जाने और दक्षिण सूडान के पड़ोसी देशों में आपूर्ति के स्रोतों को खंगालने की योजना है। दक्षिण सूडान 2011 में सूडान से आजाद हुआ था। लेकिन 2013 में ही वहां गृहयुद्ध छिड़ गया।

Yaspal

Advertising